Car Falls Into Canal At Pipla Bridge In Hansi Of Hisar|हिसार में नहर में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

2023-01-14 50

#Hansi #Hisar #Canal
हिसार के हांसी क्षेत्र में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। हिसार-दिल्ली हाईवे पर पिपला पुल के पास एक कार नहर में गिर गई।हादसे में कार सवार चाचा-भतीजा समेत तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर है और उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।कार पर गोहाना की नंबर प्लेट लगी है। मृतकों के शवों का शनिवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होगा। इनके परिजन पहुंच गए हैं। बताया गया है कि बीती रात को रिट्ज कार में सवार 4 व्यक्ति पंजाब से गोहाना जा रहे थे।

Videos similaires